Haryana

हिसार : गैर शिक्षक कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगा कर की ड्यूटी

काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते कर्मचारी।

हिसार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर के दयानंद कॉलेज के गैर शिक्षक वर्ग के सभी

कर्मचारियों ने हरियाणा प्राइवेट एडेड कॉलेज नॉन टीचिंग यूनियन के आह्वान पर काले बिल्ले

लगा कर अपनी ड्यूटी की और सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष जाहिर किया गया। इसके पश्चात

सभी कर्मचारियों ने 1 से 2 बजे तक महाविधालय के गेट पर सांकेतिक धरना भी दिया।

गैर शिक्षक कर्मचारी नेता सुरेंद्र सिंह व सचिव चंदर हंस ने शुक्रवार काे बताया कि सरकार

का एडिड कॉलेज के कर्मचारियों के प्रति अड़ियल रविया अपनाया हुआ है। हरियाणा प्राइवेट

एडेड कॉलेज के कर्मचारियों को एसीपी, एचआरए, एलटीसी, मेडिकल, सीसीएल व ग्रेज्युटि आदि

का लाभ नहीं मिलता। इसके कारण हरियाणा के सभी प्राइवेट एडेड कॉलेज में कर्मचारियों

ने रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर नरेश कुमार, राधेश्याम, अनिल शर्मा, सुनील कुमार,

संदीप कुमार, ठाकुर सिंह, कुसुम रानी, बिजेंदर कुमार के साथ साथ महाविधालय के सभी गैर

शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

हकृवि के दशहरा महोत्सव में रामायण कार्यक्रम का आयोजन 30 को

हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय

की ओर से आगामी 30 सितंबर को इंदिरा गांधी सभागार में दशहरा महोत्सव के उपलक्ष्य में

‘स्वांग शैली में रामायण’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.

बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि हाेंगे। छात्र कल्याण निदेशक एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने

बताया कि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों एवं कैंपस स्कूल के विद्यार्थी

भाग लेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे शुरू होकर शाम को डांडिया नृत्य के साथ संपन्न

होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों

एवं कर्मचारियों की ड्यूटियां भी लगाई गई हैं। कार्यक्रम के समन्वयक की जिम्मेवारी

सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुशील लेगा तथा आयोजन सचिव डॉ. संध्या शर्मा को बनाया गया

है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top