CRIME

सिरसा : पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी, तीन गिरफ्तार

सिरसा, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा करते हुए सिरसा जिले के नाथूसरी चोपटा क्षेत्र से शुक्रवार को बड़ी मात्रा में अफीम व चूरापोस्त बरामद किया है। आरोपी कैंटर में छुपाकर नशा तस्करी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कैंटर चालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा को मुखबिर से सूचना मिली कि कैंटर में सोयाबीन की खेप की आड़ में बड़ी मात्रा में नशा लाया जा रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव रूपावास के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान एक कैंटर आता दिखाई दिया जो कि प्लास्टिक के थैलों से लदा हुआ था। पुलिस ने कैंटर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। सभी थैलों को कैंटर से नीचे उतारा गया, जिसमें सोयाबीन भरे हुए थे। थैलों के बीच एक लिफाफे में करीब साढ़े चार किलो अफीम व करीब नौ किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की खेप को मध्यप्रदेश से लेकर आ रहे थे और इसे हरियाणा व पंजाब में सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने कैंटर चालक जसपाल, अमनदीप व सर्वजीत सिंह सवार थे। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

इसके अलावा पुलिस ने हेरोइन तस्करी में वांछित आरोपी मनप्रीत सिंह निवासी सिरसा को गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी हेरोइन तस्करी मामले में वांछित था। पुलिस ने आज सुराग जुटाकर आरोपी मनप्रीत को काबू कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top