Haryana

गुरुग्राम: महिला को इंस्टाग्राम पर दोस्ती का प्र्रस्ताव भेजने वाला कांस्टेबल सस्पेंड

-गाड़ी का नंबर ट्रेस का पुलिसकर्मी ने महिला को भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट, सस्पेंड

गुरुग्राम, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । यहां पीसीआर पर तैनात एक पुलिसकर्मी को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शिवांगी पसवानी को इंस्टाग्राम पर दोस्ती का मैसेज भेजना महंगा पड़ गया। पुलिसकर्मी ने कार में जा रही महिला का पीछा किया। फिर उसकी कार के नंबर से जानकारी निकालकर उसे मैसेज भेजने शुरू कर दिए। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इन आरोपों की शिकायत के बाद पुलिस ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शिवांगी की ओर से इस मामले में एक वीडियो वायरल किया गया। जिसमें उसने कहा कि 14 सितंबर की रात को करीब साढ़े 12 बजे वह गाड़ी से घर जा रही थी। जब वह घर पहुंची तो उसकी इंस्टाग्राम रील पर एक कमेंट देखा। सिमरन चोपड़ा नाम से आईडी से वह कमेंट था। उसमें लिखा था कि-मैम आप वही हो जो 15 मिनट पहले आरडी सिटी के गेट नंबर-3 से निकलकर सेक्टर-45 में घुसे हो। कोई फीमेल फॉलोअर समझकर शिवांगी ने पूछा कि आपको कैसे पता चला कि गाड़ी में कौन है। इस पर मैसेज करने वाले ने रिप्लाई दिया कि पुलिस की नजर बहुत तेज होती है शिवांगी जी। मैसेज में बात करें। शिवांगी ने लिखा कि उस कमेंट पर वह सहम गई। उसे याद आया कि घर आते समय रास्ते में एक पीसीआर वैन उसके आगे-पीछे घूम रही थी। शिवांगी के पूछने पर पुलिसकर्मी ने कहा कि उनकी गाड़ी नंबर से उनका नाम, पता और अन्य जानकारी निकाली है। इसके बाद इंस्टाग्राम पर उसकी पोस्ट पर कमेंट किया। उसमें मैसेज करने का ऑप्शन नहीं आ रहा था।

महिला शिवांगी ने कहा कि पुलिसकर्मी की यह बात सुनकर वह हैरान थी कि जिस पुलिस वाले को सरकार ने हमारी सुरक्षा के लिए रखा है, वह इस तरह से उनकी गाड़ी की लाइव मूवमेंट निकालकर मैसेज कर सकता है। आरोप है कि पुलिस वाले ने मैसेज में यह भी लिखा कि-आप बहुत सुंदर हो। आप इतने साल के दिखते नहीं हो। आप मुझसे दोस्ती कर लो।

शिवांगी ने बताया कि उन्होंने महिला साइबर थाने में मामले की शिकायत दी। मोबाइल से सभी स्क्रीन शॉट सबूत के तौर पर सौंपे। साइबर क्राइम टीम ने पुलिस वाले को ट्रेस भी कर लिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top