
जौनपुर,26 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में दीक्षोत्सव–2025 के अंतर्गत आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच द्वारा “स्मार्ट इंडिया हैकथॉन” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंजीनियरिंग संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल एवं कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भटेजा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
इस हैकथॉन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की कुल 25 टीमों ने प्रतिभाग किया। इनमें से उत्कृष्ट टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच के ब्रांच काउंसलर डॉ. दिव्येंदु मिश्र ने छात्रों को उनके नवाचार के लिए प्रेरित किया। आई ट्रिपल ई के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर दिलीप यादव ने प्रतिभागियों के प्रयासों की प्रशंसा की। विश्वविद्यालय कोऑर्डिनेटर कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अधिकांश छात्र पर्यावरण संरक्षण, ऑर्गेनिक फार्मिंग और आम जनमानस के लिए उपयोगी प्रोजेक्ट्स पर नवाचार कर रहे हैं।
जूरी सदस्य के रूप में प्रवीण कुमार पाण्डेय, डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. रितेश बरनवाल, अंकुश गौरव एवं दीप्ति पाण्डेय ने निर्णायक की भूमिका निभाई।कार्यक्रम में वैभव भारती, इप्सिता, निहार, सृजन, अभिषेक, ऋचा, आद्रिका, अंशुल, आदित्य, अमन, अनुराग, क्षितिज आदि छात्रों का सहयोग सराहनीय रहा।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
