

धमतरी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर शुक्रवार को मराठा मंगल भवन में दिव्य और भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 351 कन्याओं का विधि-विधान से पूजन कर उन्हें देवी स्वरूप मानकर सम्मानित किया गया। पूरे नगर में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष शालिनी राजपूत, पूर्व विधायक रंजना साहू, नगर निगम सभापति कौशल्या देवांगन, जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी साहू एवं नगर निगम की पूर्व महापौर अर्चना चौबे उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने मिलकर कन्याओं का पूजन किया और कहा कि मां शक्ति का स्वरूप कन्याओं में निहित है। नवरात्र के पावन अवसर पर कन्या पूजन से समाज में शक्ति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर विजडम, वंदेमातरम, नूतन इंग्लिश मीडिया सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की और माता रानी के भजन प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में भक्ति और उत्साह का संचार किया। आयोजन स्थल पर वातावरण पूरी तरह भक्तिमय रहा। कन्याओं का पूजन, उन्हें वस्त्र और उपहार अर्पित करना तथा अतिथियों द्वारा दिए गए संदेशों ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। नवरात्र में हुए इस विशाल कन्या पूजन कार्यक्रम ने नगरवासियों को मां दुर्गा की शक्ति और आशीर्वाद का दिव्य अनुभव कराया। सभी ने कन्या पूजन को समाज की परंपरा और संस्कृति की धरोहर बताया। कार्यक्रम की अगुवाई वीथिका विश्वास ने की।
इस अवसर पर संतोष दीवान, डाली सोनी, रीता बंजारे, खिलेश्वरी साहू, ज्योति साहू, विभा चंद्राकर, आशा लोधी, भारती साहब, नम्रता पवार, हिमानी, कविता यादव, रेखा शांडिल्य, अनिता यादव, लक्ष्मी बया, अनीता सोनकर, पूजा, नीलू डागा, सरिता यादव, पूजा खंडेलवाल, हेमलता साहू, हेमलता यादव, पूजा मिश्रा, बरखा शर्मा, सरिता दीवान, गीता पांडे, गीता शर्मा, कुलेश्वरी साहू, पार्वती वाधवानी और कल्पना रणसिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। वहीं कार्यक्रम में आनंद मगर, निर्मल बरडिया, धनीराम सोनकर, कवींद्र जैन, विनोद राव रणसिंह, पवन, राजू चंद्राकर, विनोद पांडे और रोहतास मिश्रा सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक ने किया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
