
नवादा, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश शुक्रवार को कौआकोल पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी अभिनव धीमान के साथ संयुक्त रूप से आवश्यक तैयारियों का जायजा किया।
सुदूर भारती उग्रवाद प्रभावित इलाकों के मतदान केंद्रों की स्थितियों का जायजा लिया। प्र डीएम सर्वप्रथम बापू इंटर विद्यालय पांडेयगंगौट पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार से आवश्यक पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखण्ड के बापू इंटर विद्यालय पाण्डेयगंगौट,उच्च माध्यमिक विद्यालय धमनी एवं कोल्हुआवर विद्यालय का निरीक्षण कर चुनाव करवाने आने वाले सुरक्षाकर्मियों के ठहरने एवं अन्य सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण कर सम्बन्धित विद्यालय के प्राचार्यों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
डीएम एवं एसपी ने हैलीपैड बनने वाले सम्भावित स्थलों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद द्वय अधिकारियों की टीम ने बिहार-झारखण्ड की सीमा पर महुलियाटांड या इसके आस-पास चेक पोस्ट बनाने वाले स्थलों का भी निरीक्षण किया। वहीं प्रखण्ड के महुडर पंचायत के दनियां गांव के ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक बार चुनाव में वोट बहिष्कार करने के मामलों में संज्ञान लेते हुए डीएम एवं एसपी ने प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी टीम के साथ बाइक पर सवार होकर दुर्गम रास्तों से दनियां गांव पहुंचे।
इस दरम्यान उन्होंने इस गांव के नागरिकों को हर मूलभूत सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही। वहीं ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र उनके गांव में ही बनाया जाएगा। मौके पर थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह,सीओ मनीष कुमार,बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार,बीसीओ सह प्रभारी बीईओ अजित कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
