नई टिहरी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । देवप्रयाग बस अड्डे के समीप हो रहे भू-धसाव को रोकने के लिए एनएच प्रशासन इसी हफ्ते से ट्रीटमेंट शुरू करेगा। डीएम टिहरी की ओर से यहां भू-धसाव ट्रीटमेंट के लिए 3 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गयी है।
बीती 16 सितम्बर को भारी बारिश के बाद देवप्रयाग बस अड्डे के निकट स्थित घरों के नीचे अचानक भारी भू- धसाव हो गया था। जिसके चलते करीब दस मकानों के गिरने का यहां खतरा बन गया था। प्रशासन नें तत्काल कार्यवाही करते हुए दस घरों को खाली करवाकर सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया था। सांसद अनिल बलूनी ने मौके पर पहुंचकर केंद्र सरकार की ओर से त्वरित कार्यवाही शुरू करवाई का भरोसा दिया गया था।
जिसके बाद एनएच प्रशासन ने यहां टीएचडीसी की टीम से तकनीकी सर्वे करवाया। जिसमें टीएचडीसी इंजीनियरो ने विशेष तौर पर डिजाइन की गई एकरिंग तकनीक का उपयोग किया। यह तकनीक भू-धंसाव रोकने के लिए मिट्टी की पकड़ मजबूत बनाती है। एनएच के सहायक अभियंता ललित मोहन बेंजवाल ने बताया कि, बस अड्डे पर हो रहे भू-धसाव को रोकने के लिए तत्काल सुरक्षा दीवारों का निर्माण शुरू किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर करीब 3 करोड़ में यहां ट्रीटमेंट कार्य पूरा किया जायेगा।सबसे पहले लगातार खिसक रही ढीली मिट्टी को रोकना है। जिसमें
विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। वहीं तहसीलदार डॉ. प्रदीप कंडारी ने बताया कि, भू-धसाव से प्रभावित दस परिवारों को शिफ्ट किया जा चुका है व उनसे एनओसी भी ले ली गयी है। पुलिस व राजस्व की टीम यहां बिना बाधा के काम किये जाने के लिए तैनात की गयी हैं। प्रशासन की खतरे की जद में आये घरों को बचाना पहली प्राथमिकता है। वहीं पिछले दस दिनों से बारिश नही होने व भू-धंसाव रोकने की कार्यवाही शुरू होने पर प्रभावितो ने राहत महसूस की है।
श
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल
