
जींद, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत की जनवादी नौजवान सभा और भवन निर्माण कामगार यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को गांव जाजवान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान अजैब गुरूसर और सचिव संदीप जाजवान ने की। जाजवान के सरपंच कृष्ण खटक और माकपा के जिला सचिव कपूर अहिरका ने मुख्यअतिथि के रूप में कार्यक्रम में भागीदारी की। कार्यक्रम में देशभक्ति नृत्य, कविताएं और नाटक भगत सिंह की वापसी प्रस्तुत किया गया।
नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि आज के दौर में भी भगत सिंह के विचारों की कितनी जरूरत है। मुख्य वक्ता नरेश दनौदा ने शहीद ए आजम भगत सिंह के जीवन और उनके क्रांतिकारी विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि भगत सिंह केवल आजादी के नायक ही नहीं थे, बल्कि वे एक गहरे चिंतक और विचारक भी थे। उन्होंने साम्राज्यवाद, पूंजीवाद और सांप्रदायिकता के खिलाफ जिस साफ दृष्टि के साथ संघर्ष किया, वह आज भी प्रासंगिक है।
नरेश दनौदा ने कहा कि आज के समय में बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा व स्वास्थ्य पर बढ़ता निजीकरण और सामाजिक अन्याय की चुनौतियों के बीच भगत सिंह के विचार युवाओं के लिए मार्गदर्शन का स्रोत हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे भगत सिंह की तरह तर्कशील, वैज्ञानिक सोच अपनाएं और समाज में बराबरी, न्याय और आजादी के लिए संघर्ष करें। कपूर सिंह ने बताया कि भगत सिंह ने कहा था कि आमजन के लिए समाजवाद ही असली विकल्प है। समाजवाद के बिना आमजन की भलाई नही हो सकती है। इस मौके पर अक्षित, गौरव, समीर खान, सोनू, रिंकू, जंगशेर अली, राजकुमार, जगदीश, बलवान आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
