Uttar Pradesh

गरबा एवं डांडिया के कार्यक्रमों में केवल हिन्दुओं को ही मिले प्रवेश :​ विहिप

ज्ञापन सौंपते विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता

-अश्लील गाने न बजें और आयोजन स्थल पर पुलिस बल की तैनाती हो

लखनऊ, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विश्व हिन्दू परिषद ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नवरात्र पर्व में गरबा एवं डांडिया के कार्यक्रमों मे केवल हिन्दुओं को ही ​प्रवेश दिया जाय। इस संबंध में बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम सिंह गौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम जंग बहादुर सिंह को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री धीरज सोनकर, बजरंग दल के सह जिला संयोजक शिवजीत सिंह, जिला गौरक्षा प्रमुख सचिन और अखिलेश दीक्षित शामिल रहे।

ज्ञापन में लिखा गया है कि नवरात्र पर राजधानी लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों में गरबा एवं डांडिया जैसे धार्मिक आयोजन होते हैं। ऐसे कार्यक्रमों में अनावश्यक भीड़, लव जिहाद, अश्लील गानों का प्रयोग तथा असामाजिक तत्वों की उपस्थिति से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। विहिप ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कार्यक्रमों में पहचान पत्र अनिवार्य किया जाय, कार्यक्रमों में केवल हिन्दुओं का ही प्रवेश हो और रात 10 बजे के बाद कार्यक्रम न हो। इसके अलावा विहिप ने यह भी मांग की है कि इन कार्यक्रमों में अश्लील गाने न बजें और आयोजन स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कराई जाय।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top