
राजगढ़, 26 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर खिलचीपुर थाना क्षेत्र में ग्राम गाड़गंगा नदी के समीप शुक्रवार अलसुबह तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार युवक घायल हो गए, जिन्हें डायल 112 के स्टाफ ने खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित गाड़गंगा नदी के समीप भीलवाड़ा राजस्थान से अहमदाबाद तरफ जा रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार इम्तियाज (40) पुत्र युनुस खां, सिद्वार्थ (30) पुत्र हरीशकुमार, समीर (40)पुत्र विसुभा दर्वा और एजाज(30) पुत्र आरिफखां सभी निवासी अहमदाबाद घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के स्टाफ ने घायलों को खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। बताया गया है कि कार सवार चारों युवक भीलवाड़ा राजस्थान से अहमदाबाद की तरफ जा रहे थे, तभी खिलचीपुर में गाड़गंगा नदी के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना देकर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
