Chhattisgarh

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जनचौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

उप मुख्यमंत्री अरुण साव  जन चौपाल में ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए
उप मुख्यमंत्री अरुण साव  जनचौपाल में ग्रामीणाें काे संबाेधित करते

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जनचौपाल में गांवों में विकास कार्यों का दिया हिसाब

रायपुर / लोरमी 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । । उप मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक अरुण साव ने आज शुक्रवार काे मुंगेली जिला के लोरमी विधानसभा के 10 गांवों में जन चौपाल लगाकर परिवारजनों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का निराकरण किया। इन गांवों में श्री साव ने 88 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की। वहीं गुरुवार को सात गांवों में जन चौपाल लगाकर 94 लाख रुपये का ऐलान किया। गांवों में साव ने अपने परिवारजनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी, एवं मां जगदंबे से समस्त लोरमी वासियों के लिए सुख-शांति एवं खुशहाली की प्रार्थना की।

उप मुख्यमंत्री साव ने बटही, सेमरसल, तेलियापुरान, मसना, ठरकपुर, पैजनियां, सुकली, विचारपुर, डिंडोल में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। साथ ही सरकार द्वारा 20 महीने में किए गए विकास कार्यों का हिसाब दिया। एक एक कार्यों में लगे राशि की जानकारी दी। चौपाल में मौजूद लोगों से इसकी पुष्टि भी की।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, साय सरकार शहरों के साथ गांवों के विकास के लिए कार्य कर रही है। साथ महिलाओं को सशक्त करने महतारी वंदन योजना और महतारी सदन बनाकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रही है। किसानों की खुशहाली और तरक्की के लिए धान 3100 रुपये में खरीदी की जा रही है। सरकार ने किसानों को दो साल का बोनस दिया। वहीं मोदी सरकार भी किसान समृद्धि योजना के तहत किसानों को लाभ पहुंचा रही है।

उप मुख्यमंत्री साव विकास कार्यों की घोषणा करते हुए कहा कि बटही में महामाया मंदिर के पास सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 15 लाख , सेमरसल में ठाकुर देव के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख , तेलियापुरान में परिवार जनों की मांग पर मानस मंच शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घाेषणा किया। इसी तरह मसना में सीसी रोड निर्माण के लिए सात लाख रुपये, ठरकपुर गांव के दुर्गा मंच निर्माण के लिए सात लाख रुपये, पैजनियां गांव में सीसी रोड निर्माण के लिए सात लाख रुपये, सुकली में मानस शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, विचारपुर में मंच निर्माण के लिए पांच लाख रुपये , सीसी रोड बनाने पांच लाख रुपये, एवं डिंडोल में नाली निर्माण के लिए सात लाख रुपये के साथ दुर्गा मंच के लिए पांच लाख रुपये की घाेषणा की है।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top