
गुवाहाटी (असम), 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को राज्य के सांस्कृतिक और अवसंरचनात्मक विकास की दिशा में एक बड़ी पहल की घोषणा की। राजधानी के खानापाड़ा क्षेत्र में 5,000 सीटों वाला अत्याधुनिक सभागार तैयार किया जा रहा है।
इस भव्य सभागार का नाम असम के दो महान विभूतियों– रूपकोंवर ज्योतिप्रसाद अग्रवाला और कलागुरु बिष्णुप्रसाद राभा– के नाम पर रखा जाएगा। ‘ज्योति-बिष्णु ऑडिटोरियम’ पूर्वोत्तर क्षेत्र का सबसे बड़ा सभागार होगा, जिसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इसके संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी राज्य मंत्रिमंडल के फैसले के तहत औपचारिक रूप से श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र समाज को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सभागार का उद्घाटन शीघ्र ही किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
