CRIME

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । थाना फेस-वन में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 9 में रहता है। पीड़ित के अनुसार कुछ लोगों ने एक महिला के साथ उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि बीती रात को सतबीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जे जे कॉलोनी सेक्टर 9 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 25 सितंबर को उसे पता चला कि उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उक्त वीडियो में उसे और एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। यह वीडियो 21 सितंबर से सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार यह वीडियो आतिश ने सुरेंद्र एवं उसने रवि, ऋषि सहित कई लोगों को भेजी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने आतिश, ऋषि को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top