
-गुरुग्राम व दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों आरोपी
-नजफगढ़ में दोहरे हत्याकांड में गवाह की हत्या के हैं आरोप
गुरुग्राम, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के नजफगढ़़ में दोहरे हत्याकांड में गवाह की हत्या के आरोपी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ में काबू किया है। गुरुगाम अपराध शखा व दिल्ली पुलिस की टीमों की बदमाशों के साथ भिड़ंत हुई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।
जानकारी के अनुसार चार जुलाई 2025 को दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान नीरज तेहलान के रूप में हुई, जो कि कई अपराधिक मामलों में शामिल था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था। वह फरवरी 2024 में नजफगढ़ में हुए दोहरे हत्याकांड का भी एक प्रमुख गवाह था। दोहरे हत्याकांड के गवाह नीरज तेहलान की हत्या में शामिल आरोपियों की दिल्ली पुलिस को तलाश थी। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे सीआईए सेक्टर-40 गुरुग्राम व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम की गुरुग्राम के गांव धनकोट नहर के पास बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को काबू किया गया। पुलिस ने अनुसार ये दोनों ही बदमाश नीरज तेहलान की हत्या में शामिल थे। इनकी कई दिनों से पुलिस को तलाश थी। आरोपियों की पहचान मोहित जाखड़ (29) निवासी गांव गोयला खुर्द, छावला दिल्ली व जतिन (21) निवासी द्वारका दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस से मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी। साथ ही दिल्ली पुलिस के एक उप-निरीक्षक के हाथ में गोली लगी। मुठभेड़ में बदमाशों की ओर से छह राउंड और पुलिस टीमों की ओर से सात राउंड फायर किए गए। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक चोरी की बाइक बरामद की गई है। 50-50 हजार रुपये के इनामी बदमाशों व पुलिस अधिकारी को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Udaipur Kiran)
