CRIME

गैंगस्टर अभियुक्त वारिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी

मौके पर मौजूद पुलिस

फिरोजाबाद, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने शुक्रवार सुबह वांछित गैंगस्टर अभियुक्त वारिस को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार शुक्रवार सुबह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत दिखतौली नहर पटरी पर एक मोटरसाइकिल से एक अन्य साथी के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने दिखतौली नहर पर सघन चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में एक व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान वारिस पुत्र शकील मास्टर निवासी रुकनपुरा थाना शिकोहाबाद के रुप में हुई है, जो कि थाना शिकोहाबाद पर दर्ज मुकदमे का वांछित अभियुक्त है।घायल अभियुक्त वारिस के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई है।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त वारिस को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस टीम फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top