नाहन, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर के गुनूघाट क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 16 वर्षीय छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। निजी स्कूल में पढ़ने वाली यह छात्रा घर पर अकेले कमरे में गई और रात करीब 9 बजे यह कदम उठा लिया। परिजनों ने जब तक उसे देखा, तब तक स्थिति गंभीर हो चुकी थी। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्रा अपने स्कूल के टूर पर जाना चाहती थी। परिजनों ने उसे टूर पर भेजने से मना कर दिया, जिससे वह तनावग्रस्त हो गई। सूत्रों के अनुसार इसी बात से आहत होकर उसने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना के समय उसकी मां रसोई में खाना बना रही थी और पिता मंदिर गए थे।
गुन्नूघाट पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश मेहता ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और बयान दर्ज किए। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। एडिशनल एसपी योगेश रोल्टा ने भी घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छात्रा के शव का आज पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
