Madhya Pradesh

चार दिवसीय 12वां विज्ञान मेला आज से, भोपाल में जुटेंगे देश भर के वैज्ञानिक

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विज्ञान भारती और मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वावधान में आज (शुक्रवार) से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर में चार दिवसीय 12वां विज्ञान मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में अत्याधुनिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न अंचलों से वैज्ञानिक और शोधकर्ता भाग लेंगे।

मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक अनिल कोठारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नवाचार और संवाद के माध्यम से समाज के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान प्रस्तुत करना है। इस बार विज्ञान मेला में जो भी बच्चे शामिल होंगे, उन्हें देश और प्रदेश के वरिष्ठ वैज्ञानिकों से बात करने का मौका मिलेगा। इसमें इसरो के निदेशक डॉ. वी. नारायणन भी हिस्सा लेंगे। इनके अलावा भोपाल में 16 शोध संस्थान हैं, उनके वैज्ञानिक भी संवाद में शामिल होंगे।

12वें विज्ञान मेले में टेक्रोलॉजी और इनोवेशन स्टॉल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नवीनतम तकनीकों और नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस मेले में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की सहभागिता होगी, जिनमें इसरो, एआईसीटीई, एएमपीआरआई, आईआईएसईआर, एमपीपीसीबी, एनटीपीसी, एमओआईएल, बीपीसीएल, एनसीएल, एसीसी, बिड़ला व्हाइट, सन फार्मा, ल्यूपिन, पार्ले एग्रो, एचईजी, ग्रासिम आदि शामिल हैं।

मेले में नवाचार संगम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कृषि और पर्यावरण संबंधी सामाजिक समस्याओं पर तकनीकी समाधान के नवाचार प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके साथ ही ज्ञान नेतु विज्ञान शिक्षक कार्यशाला और भारतीय ज्ञान परंपरा संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विविध राष्ट्रीय एवं राज्य के शोध एवं शिक्षा संस्थानों से वैज्ञानिक एवं प्राध्यापक भाग लेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top