Uttar Pradesh

बुलन्दशहर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत

म्रतक पुलिस कर्मी

बागपत, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । बागपत के बामनोली गांव के रहने वाले सिपाही सहेंद्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। यह हादसा दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बड़का रेलवे हाल्ट के पास गुरुवार देर शाम को हुआ है। मौत का कारण आत्महत्या बताया जा रहा है पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच कर रही है।

मृतक सिपाही सहेंद्र बागपत जिले के बामनोली गांव के रहने वाले थे। उनकी ड्यूटी बुलन्दशहर पुलिस लाइन में चल रही थी। उनको यह नौकरी मृतक आश्रित कोटे से अपने पिता की मृत्यु उपरांत मिली थी। परिजनों का कहना है उनको सहेंद्र के बागपत आने की कोई सूचना नही थी। सहेंद्र बुलन्दशहर से बागपत आया होगा जब यह घटना हुई है। बताया कि सहेंद्र किसी तनाव में भी नही था।

थाना प्रभारी बड़ौत का कहना है कि पुलिस को दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बड़का रेलवे हाल्ट के पास शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसकी पहचान यूपी पुलिस सिपाही सहेंद्र (33) निवासी बामनोली के रूप में हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जांच चल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top