
मीरजापुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर शासन के निर्देशानुसार संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के पर्यवेक्षण में गुरूवार को मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर के कारीडोर परिसर में दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रख्यात पंडितों और धर्मगुरुओं ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। आयोजन का उद्देश्य नारी शक्ति को बढ़ावा देना, आस्था और सांस्कृतिक महत्व को सशक्त करना तथा सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की भावना को बढ़ावा देना बताया गया। पाठ के दौरान मन्दिर परिसर भक्ति भाव और श्रद्धालुओं की उपस्थिति से सराबोर रहा।
कार्यक्रम में जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय लोग और मां के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु उपस्थित रहे। पाठ के दौरान पंडितों ने शास्त्रीय विधियों का पालन करते हुए पाठ किया, जिससे भक्तों में आध्यात्मिक उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना को भी प्रबल करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
श्रद्धालुओं ने पाठ में सक्रिय भागीदारी की और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। मन्दिर प्रबंधन ने परिसर में व्यवस्था और सुरक्षा की विशेष जिम्मेदारी निभाई।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
