
भोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत भोपाल जिले के बैरसिया में वृहद स्वास्थ्य शिविर का गुरुवार को आयोजन किया गया। शिविर में 2982 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके पूर्व बैरसिया विकासखंड में 17 सितंबर को आयोजित स्वास्थ्य में 6 हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। अभियान का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 17 सितम्बर 2025 को मध्यप्रदेश के धार जिले के भैसोला ग्राम से किया गया था। यह अभियान 02 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
अभियान को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे पोषण माह की गतिविधियों के अभिसरण एव समन्वय से आयोजित किया जा रहा हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल, जिला चिकित्सालय एवं निजी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में स्वास्थ्य जागरूकता, स्क्रीनिंग तथा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने तथा इसके प्रति सामुदायिक जागरूकता बढाने के लिये रक्तदान शिविरो का आयोजन इस अभियान का एक महत्वपूर्ण भाग है।
पखवाडे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य, सिविल अस्पताल, जिला चिकित्सालय, केंद्रों एवं सिविल अस्पताल में आयोजित विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरो में शासकीय चिकित्सकों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों के विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जा रही है। पखवाडे में आयुष्मान आरोग्य मंदिरो में स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर लगाये जा रहे हैं। टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्रों का चयन कर उनके माध्यम से फूड बास्केट का वितरण भी अभियान का हिस्सा है।
(Udaipur Kiran) तोमर
