Madhya Pradesh

मुम्बई से आई सीएमआरएस की टीम ने भोपाल मेट्रों की तैयारियों का निरीक्षण

भोपाल मेट्रों की तैयारियों का निरीक्षण

भोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। इसी क्रम में अहम कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की टीम गुरुवार को मेट्रो के कमर्शियल रन के लिए भोपाल पहुंची। कमिश्नर जनक कुमार गर्ग सुभाषनगर स्थित मेट्रो डिपो पहुंचे। करीब तीन घंटे तक निरीक्षण के बाद वे मेट्रो में सवार हुए। प्रॉयोरिटी कॉरिडोर के 6.22 किलोमीटर रूट का उन्हें ट्रेन में सवार होकर निरीक्षण किया। इस दौरान सुभाषनगर स्टेशन पर करीब 30 मिनट और एम्स स्टेशन पर सवा घंटे रुके।

गौरतलब है कि मेट्रो के लिए सीएमआरएस का दौरा सबसे महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि ‘ओके’ रिपोर्ट मिलने के बाद ही आम लोगों के लिए मेट्रो दौड़ना शुरू होती है। मेट्रो अफसरों की माने तो ये टीमें ट्रैक के नट-बोल्ट से लेकर सिग्नल, इंट्री-एग्जिट गेट, डिपो तक देखेगी। निरीक्षण में यदि सबकुछ पैमाने और सुरक्षा के लिहाज से परफेक्ट मिलता है तो सीएमआरएस की टीम ‘ओके’ रिपोर्ट देगी। इसके बाद कमर्शियल रन की तारीख तय कर दी जाएगी। एक दिन के निरीक्षण के बाद टीम वापस लौट गईं। मेट्रो एमडी एस. कृष्ण चैतन्य, सिस्टम निदेशक अरुण कुमार श्रीवास्तव समेत मेट्रो से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top