
भोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में सेंधवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे के बिजासन घाट पर गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे बड़ी बिजासन मंदिर के सामने सड़क किनारे खड़ी श्रद्धालुओं से भरी एक जीप (मैक्स गाड़ी) को पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पनाखेड़ा महारा (महाराष्ट्र) में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग हेमा चारण की मौत हो गई। वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर से मैक्स वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और मौके पर मौजूद अन्य श्रद्धालु बचाव कार्य में जुट गए। फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई। जेसीबी से वाहन की क्षतिग्रस्त बॉडी को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। तत्काल सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सेंधवा के सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, तीन घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल (बड़वानी) रेफर किया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के दौंदाईचा से कुछ लोग नवरात्र के चलते बड़ी बिजासन माता के दर्शन करने आए थे। जब वे घर लौट रहे थे, तभी मैक्स वाहन खड़ा था, इस बीच पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कंटेनर के ब्रेक फेल हो गए थे। वह इंदौर से मुंबई की तरफ जा रहा था। घटना के बाद बिजासन चौकी प्रभारी विनोद मीणा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। वहीं ड्राइवर फरार है। हादसे के बाद मुंबई और इंदौर जाने वाले मार्ग पर यातायात बाधित हुआ। नवरात्र के चलते बड़ी बिजासन में हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं। मंदिर के सामने ट्रैफिक पुलिस, ग्राम रक्षा समिति सदस्य, मंदिर समिति सदस्य और पुलिस के जवान तैनात हैं।
बिजासन चौकी प्रभारी विनोद मीणा ने बताया कि हादसे में एक बुजुर्ग तीर्थयात्री की मौत हुई और छह लोग घायल हुए हैं। घायलों में अनिता नामदेव दौंदाईचा (महाराष्ट्र), रेखा बाई भगवान कोड़ी निवासी दौंदाईचा (महाराष्ट्र), बाटा बाई कोड़ी निवासी दौंदाईचा (महाराष्ट्र), रामलाल, हाड़खेड महाराष्ट्र, सावित्री पति रामलाल हाड़खेड महाराष्ट्र, शांता बाई,ओखवाड़ा महाराष्ट्र शामिल हैं। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
