CRIME

गंगापुर में पुलिस का छापा, सट्टे के अड्डे से आठ दबोचे, सरगना बेटों संग फरार

गंगापुर में सट्टे के अड्डे पर छापा मारते हुए पुलिस, मौके से बरामद नकदी और सामान के साथ पकड़े गए आरोपी।

बरेली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर की तंग गलियों में बंद कमरे से चल रहे सट्टे के अड्डे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी में आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सरगना चंदलाल अपने बेटों दीपू, मोहित और साथी शिवा के साथ पिछली गली से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 90 हजार रुपये नकदी, सट्टे की पर्चियां, पेन और पैमाने बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में गंगापुर का शशि, नवाब मियां, कोहाड़ापीर का यासीन, किशोर साहू, कटरा चांद खां का सुभाष, बानखाना का बाबू, सिद्धात और खुर्शीद शामिल हैं। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सट्टा शुरू होने से पहले चंदलाल के लोग “फील्डर” बनकर गलियों में खड़े रहते थे। पुलिस की आहट मिलते ही वह सूचना अंदर पहुंचा देते थे। दबिश के दौरान भी यही हुआ और चंदलाल आसानी से निकल भागा।

बताया जाता है कि गंगापुर में पहले सट्टे का खेल माफिया तन्नू के कब्जे में था, लेकिन एसएसपी अनुराग आर्य की सख्ती के बाद उसका साम्राज्य खत्म हो गया। इसके बाद चंदलाल ने पूरे खेल पर कब्जा कर लिया। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें भी दबोच लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top