
बरेली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जीआरपी बरेली जंक्शन पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 72 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने उसे आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान उपनिरीक्षक संजीव कुमार अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म नंबर एक पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर टीम ने संदिग्ध युवक को बरेली स्टेशन के शाहजहांपुर की ओर लगे साइन बोर्ड के पास से दबोच लिया। तलाशी में आरोपी के पास से 56 बोतल रायल स्टेग, आठ बोतल ब्लेंडर प्राइड और आठ बोतल सिग्नेचर अंग्रेजी शराब (सभी हरियाणा मार्का) बरामद हुईं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरबाज अख्तर (19) निवासी मुर्गिया टोला, चरगाहा, थाना तुर्क कोलिया, जिला पूर्वी चंपारण (बिहार) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी बरेली जंक्शन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक मुरसलीम मलिक समेत जीआरपी और आरपीएफ के जवान शामिल रहे।
थाना जीआरपी बरेली जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी को मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया है। उसके पास से भारी मात्रा में हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
