Jharkhand

कालाजार समाप्त करने में टैक, टेस्टल-ट्रीट रणनीति लागू करें : अराधना

बैठक में शामिल अराधना पटनायक समेत अन्य की  फाेटो

रांची, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत को कालाजार मुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत गुरुवार को रांची में दो दिवसीय उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की शुरुआत की गई। इस अवसर पर अपर स्वास्थ्य सचिव सह निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार, आराधना पटनायक ने उद्घाटन सत्र को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। पटनायक ने कहा कि देश में लक्ष्य है कि कालाजार का एक भी मामला प्रकाश में ना आये। इसके लिए ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट रणनीति को समुदाय स्तर पर और प्रभावी ढंग से लागू करना होगा।

मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने कहा कि राज्य कालाजार उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। झारखंड ने 2023 में ही उन्मूलन लक्ष्य हासिल कर लिया था, लेकिन एंडेमिक क्षेत्रों में कीटनाशी छिड़काव और सतत निगरानी जरूरी है। राज्य में इस साल अब तक लगभग 85 मामले सामने आए हैं, जबकि वर्ष 2019 में यह संख्या 198 थी।

एनसीवीबीडीसी निदेशक डॉ. तनु जैन ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से भारत को कालाजार मुक्त किया जा सकता है।

डॉ. छवि पंत जोशी ने बताया कि देशभर में इस वर्ष अब तक 365 मामले दर्ज हुए हैं, हालांकि प्रति 10 हजार आबादी पर एक से कम मामले के साथ उन्मूलन लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। बैठक का नेतृत्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीवीबीडीसी) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्यू्टर एचओ) ने संयुक्त रूप से किया। इसमें झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल हुए। समीक्षात्मनक बैठक में उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार, डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह (राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी) सहित राज्य–जिला स्तर के अधिकारी, डब्ल्यूएचओ, गेट्स फाउंडेशन, पाथ, पीसीआई, केयर सहित अन्य विकास साझेदारों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top