Sports

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की भव्य शुरुआत, पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की भव्य शुरुआत
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की भव्य शुरुआत

पीएम मोदी ने कहा- ‘पैरा एथलीट बाधाएं तोड़ रहे हैं, नए मानक स्थापित कर रहे हैं’

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारत की खेल यात्रा में गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में इंडियन ऑयल नई दिल्ली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (डब्ल्यूपीएसी) का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, “बाधाओं को तोड़ते हुए और नए मानक स्थापित करते हुए पैरा खिलाड़ी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को प्रेरित कर रहे हैं। यह आयोजन भारत की खेल क्षमता और समावेशी समाज की पहचान को और सुदृढ़ करेगा।”

इस चैंपियनशिप में 104 देशों के करीब 2,200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। भारत चौथा एशियाई देश है, जिसने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी की है। इससे पहले कतर (2015), संयुक्त अरब अमीरात (2019) और जापान (2024) इसे आयोजित कर चुके हैं।

भारत की ओर से रिकॉर्ड 74 पैरा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इनमें टोक्यो और पेरिस पैरालिंपिक में पदक जीत चुके सुमित अंतिल, प्रीति पाल, दीप्ति जीवनजी, धर्मबीर नैण और प्रवीण कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने प्रतियोगिता को औपचारिक रूप से उद्घाटित करते हुए कहा कि यह आयोजन भारत के खेल बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने बताया कि पहली बार भारत में मोंडो ट्रैक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिस पर दुनिया के कई रिकॉर्ड टूटने और नए चैंपियन उभरने की उम्मीद है।

विश्व पैरा एथलेटिक्स प्रमुख पॉल फिट्जगेराल्ड ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ पदक जीतने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह खिलाड़ियों और दर्शकों को भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव भी देगा।

भारत ने हाल के वर्षों में पैरा स्पोर्ट्स में उल्लेखनीय प्रगति की है। जापान के कोबे में 2024 संस्करण में भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 17 पदक जीते थे, जबकि 2023 पेरिस संस्करण में 10 पदक हासिल किए थे।

पीएम मोदी ने कहा, “हमारे पैरा खिलाड़ियों का प्रदर्शन न केवल खेल जगत बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी उपलब्धियों ने साबित किया है कि कोई भी चुनौती इतनी बड़ी नहीं होती जिसे दृढ़ इच्छाशक्ति से पार न किया जा सके।”

यह प्रतियोगिता 27 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें कुल 186 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे।

———————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top