
मीरजापुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जमालपुर थाना क्षेत्र के जिवनाथपुर ओवरब्रिज के नीचे गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर करीब 35 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का धड़ से कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
ओवरब्रिज के नीचे अप ट्रैक पर शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। सिर और धड़ अलग होने की वजह से मृतक की पहचान नहीं हो सकी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है।
पुलिस ने आसपास के थानों और स्थानीय लोगों से मृतक की पहचान में सहयोग करने की अपील की है। वहीं, अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
