
वाराणसी,25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरूवार को स्वदेशी जागरण मंच काशी महानगर ने एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती मनाई । मंच के प्रांतीय कार्यालय पर गोष्ठी के जरिए उन्हें नमन किया गया। गोष्ठी में मौजूद स्वदेशी कार्यकर्ताओं ने पं.दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्वदेशी सप्ताह का शुभारंभ भी किया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ नीति पाठक ने राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत के सिद्धांत श्रम सम्मान, समरसता एवं स्वदेशी के बारे में भी बताया। मुख्य वक्ता आनंद प्रकाश (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) ने पंडित जी के एकात्मवाद को विस्तार से बताया। इसके पहले विषय प्रवर्तन प्रांत सह संपर्क प्रमुख काशी प्रान्त विजय ने किया। अध्यक्षता प्रभाकर जायसवाल और अतिथियों का स्वागत सह संयोजक नवीन चौरसिया और संयोजन महानगर संयोजिका कविता मालवीय ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
