
—ज्ञापन देते विश्व हिन्दू परिषद का प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
वाराणसी,25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में शारदीय नवरात्र के तीन दिवसीय दुर्गापूजा के दौरान पंडालों में गरबा और डांडिया जैसे आयोजनों के बीच विधर्मियों के प्रवेश रोकने के लिए हिन्दूवादी संगठन मुखर है। इसको लेकर गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत के सह मंत्री सत्यप्रकाश सिंह एवं विभाग मंत्री कन्हैया सिंह ने प्रतिनिधि मंडल के साथ अपर पुलिस कमिश्नर वाराणसी से मुलाकात की और ज्ञापन भी दिया।
इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि ‘विगत कुछ वर्षों से दुर्गा पूजा पंडालों में डांडिया एवं गरबा जैसे आयोजनों में विधर्मियों का प्रवेश बढ़ता जा रहा है। पंडालों में महिलाओं के नृत्य का फोटो, वीडियो बनाकर उसमें एआई का दुरूप्रयोग करते हुए गलत तरह से परोसा जा रहा है। ऐसे प्रवेश के कारण ही लव जिहाद की संख्या बढ़ती चली जा रही है। कुछ दिन पूर्व गृह मंत्रालय ने भी यह बयान जारी किया था कि पूरे देश में कई लाख की संख्या में महिलायें गुमशुदा (मिसिंग) हैं। यदि ऐसे आयोजनों में कोई समस्या आती है तो विश्व हिन्दू परिषद विधिक कार्यवाही के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि ‘हमारी धार्मिक आस्था, श्रद्धा व शक्ति उपासना के पर्व पर बहन – बेटियों की सुरक्षा हो सके, इस पर प्रशासन गंभीरता पूर्वक विचार करे। प्रतिनिधि मंडल में राजेश कुमार पांडेय जिला अध्यक्ष, डॉ विनय जिला मंत्री काशी उत्तर, विशाल सिंह जिला उपाध्यक्ष काशी दक्षिण, पवन कुमार पाठक जिला मंत्री काशी आदि भी शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
