Uttrakhand

पेपरलीक के आरोपित खालिद की दुकान पर चला बुलडोजर

खालिद की अवैध निर्माण पर बुलडोजर करवाई

हरिद्वार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार खालिद मलिक की गिरफ्तारी के बाद आज उसकी दुकान पर बुलडोजर कार्रवाई हुई। भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंच कर खालिद एवं उसके परिवार के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है।

25 सितंबर को लक्सर एसडीएम सौरभ असवाल और एसपी देहात शेखर सुयाल की अगुवाई में राजस्व विभाग टीम एवं पुलिस बल लक्सर के सुल्तानपुर गांव पहुंचा। सुल्तानपुर पेपरलीक के आरोपित खालिद मलिक का गांव है। जहां सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।

लक्सर एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है, जिसके तहत सुल्तानपुर अली चौक और अन्य जगह पर अवैध निर्माणों को हटाया गया। इस दौरान सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स भी तैनात रही। इससे पहले खालिद के पिता के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top