Uttar Pradesh

फार्मासिस्ट के बगैर स्वास्थ्य की परिकल्पना बेमानी: अपर्णा यादव

कार्यक्रम में अपर्णा यादव का स्वागत करती फार्मासिस्ट

लखनऊ, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर गुरूवार को लखनऊ के प्रतिष्ठित मैक्स हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट फेडरेशन द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने महिलाओं के स्वास्थ्य रक्षा में फार्मेसिस्ट की भूमिका की सराहना की।

उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट के बगैर स्वास्थ्य की परिकल्पना बेमानी है। फार्मासिस्ट शारीरिक मानसिक और सामाजिक रूप से आम जनता को स्वस्थ करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसमें आ रही कठिनाइयों के लिए राज्य सरकार से बात करूंगी । उन्होंने कहा कि दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव को रिपोर्ट करने में आशाओं और आंगनबाड़ी की भूमिका को सन्निहित करने हेतु राज्य महिला आयोग की ओर से प्रमुख सचिव को निर्देशित किया जायेगा।

आई सी यू के प्रभारी डॉ. पुष्पेंद्र ने एंटी बायोटिक्स के सही भंडारण और उपयोग पर चर्चा की। साथ ही चिकित्सालय के आईसीयू के हेड डॉक्टर प्रवेंद्र ने एंटीमाइक्रोबॉयल रेजिस्टेंस और स्टीवार्डशिप पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इसके साथ ही बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी एक व्याख्यान हुआ।

कार्यक्रम में एक मोटिवेशनल गीत पर बिटिया पीहू ने जब क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया तो तालियां रुकी नहीं लगातार बजती रहीं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड विंग के अध्यक्ष जय सिंह सचान और संचालन केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष सुनील यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सिविल चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी फार्मेसी आनंद सिंह को सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top