Madhya Pradesh

उज्जैनः प्रति माह 10 और 25 तारीख को रैंडम आधार पर निरीक्षण होगा सिंहस्थ निर्माण कार्यो का

प्रति माह 10 और 25 तारीख को रैंडम आधार पर निरीक्षण होगा सिंहस्थ निर्माण कार्यो का

उज्जैन, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । संभागायुक्त सह सिंहस्थ मेलाधिकारी आशीष सिंह ने गुरूवार को सिंहस्थ निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रति माह 10 और 25 तारीख को रैंडम आधार पर सिंहस्थ निर्माण कार्यो का निरीक्षण करें और गुणवत्ता के आधार पर सिंहस्थ पीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होने कहाकि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। शासन की गाईड लाईन अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण किए जाए।

बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने निर्देश दिए है कि सिंहस्थ के निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण किए जाए। स्वीकृत निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए चयनित अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट पर क्रास चेक भी करवाया जाएगा। उक्त कार्यों में कोई भी अधिकारी लापरवाही न बरतें। लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारी के विरुध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांस कूमट ने अधिकारियों के साथ हरिफाटक से रिंगरोड पर क्षिप्रा नदी के समानांतर वाकणकर ब्रिज का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। यह ब्रिज टू लेन में बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 240 मीटर रहेगी। उन्होनें नरवर में नवीन विश्रामगृह का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में लगने वाले मटेरियल की दबाव सहन करने की क्षमता मापक यंत्र से जांच करवाई गई। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग सेतु के कार्यपालन यंत्री पीएस पंथ एपीआईयू कार्यपालन यंत्री नताशा,समर्थ पवार,अभिषेक कटारिया उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top