
मंदसौर। 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंदसौर नगर के मेघदूत नगर निवासी स्व. सोहन बाई कंकरेचा के परिवारजनों ने गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर का देहदान श्री सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज, मंदसौर में किया। जो स्वेच्छा से अध्ययन एवं अनुसंधान कार्य हेतु समर्पित किया गया। पार्थिव शरीर को पुलिस के जवानों द्वारा राजकीय सम्मान गार्ड आफ आनर दिया। इस अवसर पर कलेक्टर अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, मेडिकल कॉलेज के डीन शशी गांधी सहित अधिकारीगण और परिवारजन उपस्थित रहे।
कलेक्टर अदिती गर्ग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज मंदसौर में यह पहला अकादमिक देहदान है। इससे विद्यार्थियों को अध्ययन और शोध कार्य में मदद मिलेगी। देहदान वास्तव में महादान है, इससे समाज को नई दिशा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती है। बहुत कम लोग देहदान करते हैं, लेकिन यह परिवार आगे आकर समाज के लिए बड़ा संदेश दे रहा है। देहदान से प्रेरित होकर स्व. श्रीमती कंकरेचा के पति श्री छगनलाल कंकरेचा ने भी देहदान का संकल्प लिया है और इसके लिए फॉर्म मेडिकल कॉलेज में जमा करवा दिया है। परिवार के अन्य सदस्य भी इस कार्य से प्रेरित हुए हैं। इस अवसर पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्व. श्रीमती कंकरेचा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके परिवार को इस महान कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
