Madhya Pradesh

अनूपपुर: मोजर वेयर कंपनी का सरकारी और वन्य भूमि का कब्जा, हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह में मांगा जवाब

हाईकोर्ट की फाईल

अनूपपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील स्थित मोजर वेयर पावर लिमिटेड कंपनी द्वारा सरकारी व वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। बुधवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा तथा जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई करते हुए अनावेदकों को नोटिस जारी कर अनावेदकों को जवाब पेश करने के लिए चार सप्ताह में जवाब मांगा है।

यूनियन यूनाइटेड की ठेकेदार मजदूर यूनियन सीटू के महासचिव साहस राम चर्मकार की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि अनूपपुर के जैतहरी तहसील में मोजर बेयर पावर लिमिटेड कंपनी स्थापित है। कंपनी ने राजस्व तथा वन विभाग की 56 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। कंपनी ने बाउंड्रीबॉल बनाकर उक्त जमीन को अपने कैम्पस में शामिल कर लिया है। कंपनी द्वारा राजस्व भूमि तथा वन भूमि पर अवैध कब्जा किया जाने की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई थी। संबंधित अधिकारियों द्वारा शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण उक्त याचिका दायर की गई है।

याचिका में प्रमुख सचिव राजस्व विभाग, पीसीसीएफ तथा डीएफओ अनूपपुर, कलेक्टर व एसडीएम राजस्व सहित मोजर बेयर कंपनी सहित अन्य को अनावेदक बनाया गया था। युगलपीठ ने सुनवाई के दौरान याचिका में लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया और अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top