ऊना, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस चौकी जोल के तहत ग्राम पंचायत बैरिया में अंशिका की हत्या के दूसरे आरोपी जोकि भारतीय सेना में कार्यरत है को पुलिस द्वारा जम्मू से हिरासत में लेकर जोल पुलिस चौकी लाया गया। जहां आरोपी प्रवेश कुमार ने प्रारंभिक पूछताछ में अंशिका की हत्या कर शव को जलाने की बात को कबूल करते हुए कहा कि इस सारी घटना को उसके द्वारा ही अंजाम दिया गया है । इसी के साथ उसकी 24 सितंबर काे शादी हाेने वाली थी और उनका चार माह पहले काेर्ट मेरिज हाे चुकी थी।
आरोपी ने बताया कि वह अंशिका के साथ शादी नहीं करना चाहता था जबकि उसके द्वारा उसे बार शादी करने का दवाब बनाया जा रहा था और इसी के चलते उसने सुनियोजित ढंग से अंशिका को मिलने के बहाने सुनसान जगह पर बुलाया और वहीं पर उसका कत्ल कर शव को झाड़ियों के बीच डालकर आग लगा दी ।
आरोपी ने बताया की उसका चाचा केवल उसे छोड़ने अपनी गाड़ी में जम्मू गया था ।
पुलिस के द्वारा शुक्रवार को आरोपी दोनों चाचा ब भतीजा का मेडिकल करवाकर उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ।
थाना प्रभारी बंगाणा रोहित चौधरी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा की अंशिका की हत्या के बाद उसके शव को उसने ही जलाया है बाकी छानबीन जारी है और इस पूरे प्रकरण में उसके साथ और कौन था इसकी जांच अभी चल रही है ।
रोहित चौधरी
अंशिका का आज अंतिम संस्कार बैरिया के मोक्षधाम में कर दिया गया जहां भारी संख्या में लोगों ने मृतका अंशिका को नम आंखों से बिदाई दी ।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
