Uttrakhand

उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव: एबीवीपी के 161 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

एबीवीपी लोगो।

देहरादून, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड में आगामी 27 सितम्बर को होने जा रहे छात्रसंघ चुनावों से पूर्व ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रदेशभर में 39 महाविद्यालयों में कुल 161 पदों पर परिषद के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।एबीवीपी के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत ने बताया कि राज्य में 27 अध्यक्ष, 22 महासचिव, 28 उपाध्यक्ष, 28 कोषाध्यक्ष, 26 सह सचिव, 28 विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और 2 सांस्कृतिक सचिव निर्विरोध विजयी हुए हैं। परिषद की विचारधारा और छात्रहितों के प्रति हमारी निष्ठा का प्रमाण है। पिछले सत्रों में भी विद्यार्थी परिषद् प्रदेश भर में अधिकतम स्थानों पर चुनाव जीती। आने वाले चुनावों में भी परिषद भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने आगे कहा कि परिषद छात्रों की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहती है। यह जीत विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं की निरंतर सक्रियता और संगठन का है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top