Chhattisgarh

निगम ने धमतरी बस स्टैंड में अतिरिक्त कब्जा हटाया

बस स्टैंड में अतिरिक्त कब्जा हटाते हुए निगम के अधिकारी-कर्मचारी।

धमतरी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।नगर निगम धमतरी के अधिकारी-कर्मचारियों ने 25 सितंबर को बस स्टैंड परिसर में अतिक्रमण कर अव्यवस्थित रूप से दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई किया। बस स्टैंड क्षेत्र में कई दुकानदार अपनी दुकानों के सामने अतिरिक्त सामान रखकर मार्ग अवरुद्ध कर रहे थे, जिससे यातायात और आम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। शिकायत पर निगम ने कार्रवाई किया है।

नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया तथा दुकानदारों को व्यवस्थित तरीके से दुकान संचालित करने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही निगम द्वारा ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि कोई दुकानदार अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और दुकान का आबंटन भी निरस्त किया जा सकता है। आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि शहर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों और व्यापारियों से अपील की कि वे सहयोग करें और निर्धारित स्थान पर ही दुकानें संचालित करें।

उपायुक्त पीसी सार्वा ने दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगाने के निर्देश दिए थे ताकि बस स्टैंड का परिसर स्वच्छ और सुंदर लगे और कचरा मुक्त रहे। उल्लेखनीय है कि हाल हीं में बस स्टैंड का निरीक्षण निगम, पुलिस, यातायात विभाग और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। जिसमें अनावश्यक रूप से खड़ी बसों को बस स्टैंड के समीप ही पार्किंग स्थल में रखने पर सहमति बनी है जिसके चलते स्थल की सफाई निगम ने कराया। बस का नंबर लगने पर ही बस स्टैंड में खड़ी हो इस पर भी चर्चा हुई है। बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की दिशा में पहल की जा रही है। इस कड़ी में दुकानों को व्यवस्थित करने का कार्य निगम और यातायात विभाग द्वारा किया गया है। आगामी दिनों में शीघ्र ही बस एसोसिएशन के साथ संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top