Jharkhand

मंदिर से पूजा करके लौट रही महिला से चेन की छिनतई

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

रामगढ़, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । एक बार फिर शहर में छिनतई गिरोह सक्रिय हो गया है। अपराधी एक के बाद एक छिनतई की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं। बावजूद अबतक एक भी छिनतई गिरोह के सदस्य पकड़े नहीं गए।

गुरुवार को शहर के ब्लॉक ऑफिस के निकट बिरसा कॉलोनी में छिनतई की घटना घटी। इस संबंध में पी‍डिता अन्नपूर्णा देवी (58) ने रामगढ़ थाना में एक आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा है कि वह सुबह में मंदिर से पूजा कर घर आ रही थी। इसी दौरान स्टेप स्कूल के पास बाइक संख्या (जेएच 02बीएन 9698) में सवार दो युवकों ने गले में झपटटा मार कर सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। इस पूरी घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top