
कोरबा 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान अंतर्गत आज घंटाघर से रविशंकर नगर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग एवं वहॉं पर स्थित उद्यान में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।
महापौर संजूदेवी राजपूत आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, सभापति नूतन सिंह ठाकुर सहित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता हेतु श्रमदान किया तथा साफ-सफाई का कार्य में अपनी सहभागिता दी।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
