
धमतरी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने 25 सितंबर को धमतरी जिले के बेन्द्रनावगांव में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ग्राम विकास योजना निर्माण के लिए बैठक आयोजित की।
बैठक का उद्देश्य ग्राम की वास्तविक आवश्यकताओं और संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ठोस विकास योजना तैयार करना था, जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में स्थायी सुधार लाया जा सके। बैठक में ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। इस दौरान कृषि, सिंचाई तथा आजीविका संवर्धन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत प्रत्येक ग्राम की प्राथमिकताओं को चिन्हित कर योजनाबद्ध विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों और ग्रामीणों को निर्देश दिए कि कृषि उत्पादन को वैज्ञानिक पद्धतियों से बढ़ावा दिया जाए, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हो तथा स्थानीय संसाधनों पर आधारित आजीविका गतिविधियों को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य किया जाए।
उन्होंने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि ग्राम विकास योजना तभी सफल होगी जब इसमें ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी होगी। ग्रामीणों को अपनी आवश्यकताओं एवं सुझावों को स्पष्ट रूप से रखने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि योजनाएं अधिक प्रभावी साबित हो सकें।
बैठक के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने ग्राम विकास में सहयोग और सहभागिता का संकल्प लिया तथा अभियान को सफल बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
