Uttar Pradesh

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, गांव में शोक

हमीरपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के भमई गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गांव के राजाबाबू का चार वर्षीय पुत्र नितिन घर के पास स्थित तलैया किनारे खेलते समय तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने शव को पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के अनुसार, नितिन अपने दोस्तों के साथ भीठ में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक वह तालाब के गहरे हिस्से में चला गया। परिजनों ने बच्चे के लापता होने का पता चलते ही उसकी तलाश शुरू की, लेकिन तब तक नितिन पानी में डूब चुका था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ब्रजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नितिन दो भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर का बच्चा था। उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया है।

सीओ विनीता पहल का कहना है कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की जांच पुलिस कर रही है। गांव के लोग भी इस दुखद घटना से विचलित हैं और हादसे को लेकर चेतावनी दे रहे हैं कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति अधिक सतर्कता बरती जाए। इस घटना ने इलाके में मातम की लहर फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब के आसपास पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं होने के कारण अक्सर छोटे बच्चे हादसों के शिकार हो सकते हैं। प्रशासन ने भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top