Uttar Pradesh

पं दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: दिलीप पटेल

पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाते भाजपा नेता

भाजपा काशी क्षेत्र के सोलह संगठनात्मक जिलों के सभी बूथों पर मनी पं दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती

वाराणसी,25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता, प्रखर विचारक, चिंतक पं दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती भाजपा काशी क्षेत्र के सभी सोलह संगठनात्मक जिलों में मनाई गई। संगठनात्मक जिलों के सभी 28087 बूथों पर भाजपाजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। इसी क्रम में रोहनियां स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर जिला संगोष्ठी आयोजित की गयी। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पं दीनदयाल एक महान विचारक, प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता एवं कर्मयोगी थे। उनका चिंतन उनका विचार हम सबके लिए प्रेरणादायी है। अंत्योदय के जनक पं दीनदयाल बहुआयामी थे। विषम परिस्थितियों में भी संघर्ष करते रहे। जो विचार यात्रा पं दीनदयाल जी ने आरम्भ की थी उसे 2014 में मुकाम हासिल हुआ।

उन्होंने कहा कि जिस अंत्योदय की परिकल्पना पं दीनदयाल ने की थी उसे साकार करने का काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व केंद्र सरकार कर रही है। गांव, गरीब,किसान, शोषित, पीडित, वंचित लोगो के उत्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गयी इन योजनाओं के माध्यम से आवास, शौचालय, फ्री गैस कनेक्शन, फ्री बिजली कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा दी जा रही है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक टी.राम, नागेंद्र रघुवंशी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, सुरेश सिंह,अनिल श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।

अस्सी पप्पू की अड़ी पर मनाई गयी पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी पर लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने कहा कि अंतिम आदमी के विकास की बात करने वाले पंडित दीनदयाल राजनीति में ईमानदारी और सुचिता के प्रतीक थे। महापुरुष पं दीनदयाल चाहते थे कि अंतिम आदमी का बेटा राजनीतिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़े और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर से धारा 370 का विरोध कर रहे थे दोनों का सपना अब साकार हुआ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के महामना मंडल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, जगन्नाथ ओझा, डाक्टर देवब्रत चौबे, अजय कृष्ण त्रिपाठी, सुनील मिश्र, समीर, आलोक राय आदि भी मौजद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top