Maharashtra

रश्मि ठाकरे ने ठाणे में किए आनंद दिघे की स्थापित देवी के दर्शन

Rashmi thakare visited goddess in Thane

मुंबई,25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हमेशा की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि उत्सव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने आज ठाणे के टेंभी नाका स्थित धर्मवीर आनंद दिघे द्वारा शुरू किए गए दुर्गेश्वरी मंदिर के दर्शन किए। इस अवसर पर रश्मि ठाकरे ने देवी के कुंड में नारियल भरकर अम्बे माता की महाआरती की। उन्होंने देवी से प्रार्थना की कि राज्य के लोगों को सुख, समृद्धि, स्थिरता और आनंद की प्राप्ति हो।

शिवसेना महिला अघाड़ी की रणरागिनियाँ रश्मि ठाकरे के स्वागत के लिए टेंभी नाका पहुँची थीं। इस दौरान टेंभी नाका क्षेत्र शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे और धर्मवीर आनंद दिघे साहेब अमर रहे के नारों से गूंज उठा। पूरा टेंभी नाका भगवा रंग में रंगा हुआ था।

ठाकरे परिवार हर साल देवी के दर्शन कर महाआरती करता है। ठाणे के गेट पर रश्मि ठाकरे के स्वागत के लिए शिवसैनिकों और महिला आघाड़ी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। उन्होंने शिवसेना उपनेता स्वर्गीय अनंत तारे के निवास पर विराजमान देवी के दर्शन भी किए। इस दौरान, वे चंदनवाड़ी शिवसेना शाखा, श्रीरंग शिवसेना शाखा और रामचंद्र नगर नवरात्रि उत्सव में भी गए। इस अवसर पर शिवसेना नेता पूर्व सांसद राजन विचारे, संपर्क प्रमुख नरेश मनेरा, तथा ठाणे जिला प्रमुख केदार दिघे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top