

रामगढ़, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । त्योहारों के दौरान ग्राहकों को साफ सुथरा और सुरक्षित भोजन परोसा जाए इसके लिए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह लगातार अभियान चला रही हैं। गुरुवार को शहर के सुभाष चौक पर स्थित होटल और गुमटी में जांच अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी आदित्य सिंह ने ढोसा सिंह, रॉयल तड़का, लवली जूस एंड स्नैक्स, उत्तम चाट, शालीमार स्वीट्स, पूनम स्वीट्स, न्यू बनाना स्नैक्स दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां साफ सफाई रखने, बेहतर मसाले का इस्तेमाल करने, खोवा, पनीर उत्तम क्वालिटी का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। साथ ही कई खाद्य पदार्थों का सैंपल लेकर जांच करने के लिए भेजा गया। जांच अधिकारियों ने नई सराय में सिद्धि स्वीट्स और कुजू में मां भवानी स्वीट्स का भी निरीक्षण किया। वहां भी मिठाई दुकान संचालकों को दिशा निर्देश दिया गया है।
तंबाकू बेचने के लिए तीन गुमटी संचालक पर जुर्माना
इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी आदित्य सिंह के साथ कोटपा कंसलटेंट विनय शर्मा दुकानों की जांच कर रहे थे। उन्होंने सुभाष चौक पर तीन गुमटी संचालकों को तंबाकू बेचने के लिए जुर्माना लगाया। उन्होंने कहा कि तंबाकू और गुटका बाहर लटका कर नहीं रखना है। सभी हानिकारक वस्तुओं पर स्लोगन लिखा होना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
