
धमतरी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री गुरु खुशवंत साहेब 25 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर धमतरी पहुंचे। इस दौरान शहर के घड़ी चौक में सतनामी समाज के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समाज के लोग अपने गुरु का दर्शन कर आशीर्वाद लेने जुटे रहे।
गुरुवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती संगोष्ठी एवं जीएसटी रिफार्म्स को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने धमतरी पहुंचे थे। इस दौरान शहर के घड़ी चौक में सतनामी समाज के युवा प्रमुख कोमल संभाकर के नेतृत्व में समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। समाज के लोगों ने जय सतनाम के नारे लगा कर अपने समाज के गुरु का दर्शन और आर्शीवाद लिया।
कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन छत्तीसगढ़ को मिल रहा है। पहले छत्तीसगढ़ की पहचान माओवादियों के नाम से होती थी। प्रदेश को अनेक तरीके से बदनाम करने का प्रयास किया जाता था। लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनी है। निकट भविष्य में छत्तीसगढ़ माओवाद मुक्त होने वाला है। हर क्षेत्र में हमारा प्रदेश चहुंमुखी विकास कर रहा है। कौशल और तकनीकी के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि नौकरी खुद उनके पास चलकर आएं। तकनीकी के क्षेत्र में अनेक आयाम हमारा छत्तीसगढ़ गढ़ रहा है। नवा रायपुर में एआई हब सेंटर खोलने की तैयारी कर रहे है। इसके लिए 13.5 एकड़ भूमि चिन्हांकित कर ली गई है।
इस दौरान नगर निगम के महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, विनोद डिंडोलकर, गजेंद्र जांगड़े, हितेश घृतलहरे, मनोज खरे, राहुल सतनामी, रीटा बंजारे, धनेश नवरंग, चंदू बंजारे, सन्नी नवरंग, अनिल कुर्रे, आकाश सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
