Madhya Pradesh

राजगढ़ः प्रभारी मंत्री काश्यप ने भैंसवामाता मंदिर में की पूजा-अर्चना, पौधारोपण कार्यक्रम में हुए शामिल

भैंसवामाता मंदिर में की पूजा-अर्चना, पौधारोपण कार्यक्रम में हुए शामिल

राजगढ़, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम विभाग मंत्री चेतन्य काश्यप ने गुरुवार को भैंसवामाता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली की कामना की। आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री काश्यप ने भैंसवामाता परिसर में नमो उपवन में बरगद का पौधा लगाया। इस दौरान नमो उपवन में जिलाधिकारी-कर्मचारी और छात्र- छात्राओं के द्वारा दो हजार पौधों का रोपण किया गया।

जिले के प्रभारी मंत्री ने राजमहल प्रांगण में लगे स्वदेशी मेला का शुभारंभ किया साथ ही मेले में लगाई गई प्रदर्शनी व सामग्रियों का अवलोकन किया। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत 25 व 26 सितम्बर को राजमहल प्रांगण में वोकल फाॅर लाॅकल उत्पाद मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्देश्य केवल उत्पादों की बिक्री नही, बल्कि जिले के स्थानीय उत्पादों की पहचान और प्रोत्साहन है। मेले में लगभग 35 स्टाॅल लगाए गए है, जिसमें मिट्टी से निर्मित बर्तन, चूल्हे, पौधे, गमला, झाडू, श्रंगार की सामग्री, आटा, दाल, बेसन, अचार, खाद्य तेल सहित अन्य घरेलू उपयोगी सामग्रियों के स्टाॅल लगाए गए है। इस अवसर पर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, सांसद रोडमल नागर, विधायक मोहन शर्मा,अमरसिंह यादव, हजारीलाल दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष केदार काका, जिला महामंत्री देवीसिंह सौंधिया, कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा, एसपी अमित तोलानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अफसर और आमजन माैजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top