WORLD

ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में तकनीकी खराबियों की तत्काल जांच की मांग की

अमेरिकी राष्ट्पति ट्ंप

न्यूयार्क, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में हुई तीन तकनीकी खराबियों को ‘ट्रिपल सैबोटाज’ करार देते हुए इस मामले की तत्काल जांच की मांग की है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर गुरूवार काे एक पोस्ट में आरोप लगाया है कि मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में उनके आगमन और भाषण के दौरान एस्केलेटर का रूकना, टेलीप्रॉम्प्टर काम न करना और साउंड सिस्टम की खराबी जानबूझकर की गई साजिश थी। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखकर सभी सुरक्षा टेपों को सुरक्षित रखने और उनकी गहन जांच कराने की मांग की।

ट्रंप ने कहा, “यह बिल्कुल सैबोटाज था। एस्केलेटर अचानक रुक गया, टेलीप्रॉम्प्टर ने 15 मिनट तक काम नहीं किया और साउंड सिस्टम पूरी तरह बंद था। अगर मेरी पत्नी मेलानिया अगर ठीक न होतीं, तो वह गिर जातीं।”

उन्होंने दावा किया कि समाचारपत्र लंदन टाइम्स में एक दिन पहले छपी रिपोर्ट में संयुक्तराष्ट्र के कर्मचारियों के एस्केलेटर बंद करने संबधी मजाक का जिक्र था। ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

गाैरतलब है कि ये घटनाएं मंगलवार को तब हुई जब ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप न्यूयॉर्क में संयुक्तराष्ट्र मुख्यालय पहुंचे। वीडियो फुटेज में दिखा कि उनके एस्केलेटर पर चढ़ते ही वह अचानक रुक गया जिससे उन्हें बाकी रास्ता पैदल ही चढ़ना पड़ा। ट्रंप ने भाषण की शुरुआत में ही इस बाबत शिकायती लहजे में कहा “संयुक्तराष्ट्र से मुझे दो चीजें मिलीं हैं एक ताे खराब एस्केलेटर और दूसरा खराब टेलीप्रॉम्प्टर।”

भाषण के पहले 15 मिनट तक टेलीप्रॉम्प्टर का स्क्रीन खाली रहा जिसके कारण उन्हें लिखित नोट्स से पढ़ना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि सभागार में साउंड सिस्टम इतना खराब था कि दर्शक कुछ सुन ही नहीं पा रहे थे । हालांकि वीडियो में दर्शकों की प्रतिक्रिया दिखाई दे रही थी।

इस बीच व्हाइट हाउस ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है। प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया “अगर संयुक्तराष्ट्र में किसी ने जानबूझकर एस्केलेटर रोका, तो उसे तुरंत नौकरी से निकाला जाए और इस मामले की जांच हो।” अमेरिकी राजदूत माइक वॉल्ट्ज ने संयुक्तराष्ट्र से एस्केलेटर घटना की पूरी रिपोर्ट, टेलीप्रॉम्प्टर बंद हाेने के कारण और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम की पूरी रिपाेर्ट मांगी है।

हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने उसकी ओर से किसी भी तरह की चूक से इनकार करते हुए कहा कि एस्केलेटर की खराबी ट्रंप के प्रतिनिधिमंडन के एक वीडियोग्राफर के कारण हुई, जो पीछे की ओर चल रहा था और उसने ऊपर पहुंचते ही इमरजेंसी स्टॉप बटन दबा दिया।

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा, “एस्केलेटर को रीसेट कर दिया गय। यह जल्दी काम करने लगा। टेलीप्रॉम्प्टर ट्रंप टीम द्वारा संचालित था, इसलिए इस पर हमारी कोई टिप्पणी नहीं है। साउंड सिस्टम काे एकसाथ अनुवाद के लिए डिजाइन किया गया है।

ट्रंप ने महासचिव काे लिखे पत्र में कहा “मैं महासचिव को इसकी एक प्रति भेज रहा हूं और इस बाबत तत्काल जांच की मांग करता हूं। कोई आश्चर्य नहीं कि संयुक्त राष्ट्र अपना काम नहीं कर पा रहा।”

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top