
जम्मू, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कच्ची छावनी स्थित पंडित प्रेम नाथ डोगरा भवन में एक जनता दरबार आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्याएँ रखीं और समाधान की मांग की। इस मौके पर क्षेत्रीय नेता, पूर्व विधायक युद्धवीर सेठी सहित पूर्व पार्षद अनिल मासूम और दिनेश गुप्ता मौजूद रहे जिन्होंने जनता के दुखो का निवारण करने का प्रयास किया।
जनता दरबार के दौरान लोगों ने नगर निगम सेवाओं, जल आपूर्ति, स्वच्छता, सड़क मरम्मत और सरकारी दस्तावेजों के समय पर निर्गमन से संबंधित मुद्दे उठाए। निवासियों ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं की अनियमित उपलब्धता से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ऐसे जन संवाद ज़मीनी स्तर पर समस्याओं को सीधे समझने और संबंधित विभागों तक पहुँचाने का माध्यम हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि उठाई गई चिंताओं को अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा ताकि समय पर निवारण हो सके।
दरबार में मौजूद प्रतिनिधियों ने नागरिकों से शासन प्रक्रियाओं में सक्रिय सहयोग की अपील की, ताकि विकास योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। कार्यक्रम का समापन लोगों द्वारा अपनी समस्याओं पर चर्चा के इस अवसर को सकारात्मक बताते हुए हुआ। स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस तरह की बैठकें संवाद को बढ़ावा देती हैं और शासन प्रणाली को अधिक जवाबदेह बनाती हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
