Jammu & Kashmir

सेवा पर्व के तहत एनएसएस ने निकाली रैली

सेवा पर्व के तहत एनएसएस ने निकाली रैली

जम्मू, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार चल रहे सेवा पर्व कार्यक्रमों की श्रृंखला में जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू की एनएसएस इकाइयों ने कॉलेज परिसर और आसपास एक जागरूकता रैली निकाली। करीब 100 एनएसएस स्वयंसेवकों ने समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के महत्व पर आधारित नारे लगाते हुए रैली में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने स्वयंसेवकों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि सेवा पर्व केवल उत्सव नहीं बल्कि राष्ट्र सेवा के लिए समर्पण का आह्वान है।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. राहुल कैत और डॉ. नेहा शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और युवा सशक्तिकरण जैसे विषयों पर संदेश दिए गए। स्वयंसेवकों की ऊर्जा और अनुशासित भागीदारी ने उपस्थित समुदाय को गहराई से प्रभावित किया। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और रैलियों जैसे आयोजन छात्रों में जिम्मेदारी, करुणा और देशभक्ति की भावना जागृत करते हैं। रैली का समापन स्वयंसेवकों द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व और निस्वार्थ सेवा की शपथ के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top