
मुरादाबाद, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मुरादाबाद मंडल में रेलवे स्टेशनों, कालोनियों और रेल परिसर में स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक किया गया तथा गीले एवं सूखे कूड़े के पृथक्करण हेतु प्रेरित किया गया।
स्वच्छता ही सेवा-25 अभियान के अंतर्गत के आज मंडल के देहरादून, हरिद्वार, मुरादाबाद, रूड़की, हरदोई ,योगनगरी ऋषिकेश, नजीबाबाद, हापुड़, अमरोहा, चंदौसी, बरेली, शाहजहांपुर स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।
देहरादून, हरिद्वार, रूड़की स्टेशन पर रेलवे कालोनी में घर-घर जाकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वच्छता सम्बंधी पम्पलेट का वितरण किया गया। गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण हेतु प्रेरित किया गया। घरों-गार्डन में कम्पोस्ट पिट बनाने हेतु जागरूक किया गया। जैविक खाद के प्रयोग के लाभों के बारे में जानकारी दी गई।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
